डॉक्टरों को मिली नई उड़ान, एम्स ऋषिकेश में जेपी नड्डा ने बांटी डिग्रियां
ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
एम्स परिसर में केंद्रीय मंत्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह में श्री नड्डा ने नव-दीक्षित डॉक्टरों को डिग्री प्रदान की और उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी दी और युवा चिकित्सकों से समर्पण व निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक, वरिष्ठ चिकित्सक, फैकल्टी सदस्य, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के महत्व पर भी चर्चा हुई।
टिप्पणियाँ