देहरादून संभाग में दो दिन का चेकिंग ड्राइव, ड्राइवरों की उड़ाई नींद

 


देहरादून : चारधाम यात्रा आरंभ होने से पहले परिवहन विभाग ने यात्रा मार्गों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दो दिवसीय अभियान में 804 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 19 वाहनों को सीज कर दिया गया।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला के नेतृत्व में देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी और उत्तरकाशी क्षेत्रों में प्रवर्तन दलों, इंटरसेप्टर वाहनों और बाइक स्क्वाड ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। कुल 24 टीमों ने इस अभियान में भाग लिया।

इन कारणों पर हुई कार्रवाई:

  • ओवरलोडिंग: 176 वाहन

  • ओवरस्पीडिंग: 107 वाहन

  • बिना फिटनेस के: 31 वाहन

  • बिना परमिट: 42 वाहन

  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस: 62 वाहन

  • बिना टैक्स चुकाए: 97 वाहन

इतना ही नहीं, 22 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति भी की गई है।

डॉ. चमोला ने बताया कि यह अभियान देहरादून-मसूरी, विकासनगर-बाड़वाला, हरिद्वार-ऋषिकेश, ऋषिकेश-चंबा-टिहरी और टिहरी-उत्तरकाशी जैसे प्रमुख यात्रा मार्गों पर चलाया गया।

औचक कार्रवाई जारी रहेगी

आरटीओ ने स्पष्ट किया कि आगे भी बिना पूर्व सूचना के औचक चेकिंग अभियान जारी रहेगा। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना या बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ