गौचर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, एक महिला बचाई गई, बाकी लापता
देवप्रयाग: शनिवार सुबह देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब मूल्य गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरती हुई नदी में समा गई। हादसे के वक्त वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जो पौड़ी जनपद के रहने वाले थे और गौचर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, श्रीनगर और देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीमों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला की हालत स्थिर है।
ढालवाला से भी एक अतिरिक्त एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना की गई है। फिलहाल चार अन्य परिजनों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने जानकारी दी कि "वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे। वे पौड़ी जिले के निवासी हैं और किसी परिजन की शादी में शामिल होने के लिए गौचर जा रहे थे।"
हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है ताकि सर्च ऑपरेशन को सफल बनाया जा सके।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ