"एकतरफा प्यार बना खूनी जुनून: भावना की हत्या से दहला बिजनौर"

 


बिजनौर :  जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एकतरफा प्यार में पागल युवक शिवांग त्यागी ने युवती भावना शर्मा (उर्फ नीशू, उम्र 25 वर्ष) को दिनदहाड़े गोली मार दी। वजह – भावना की शादी कहीं और तय हो चुकी थी।

खून से लथपथ भावना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन...

भावना के पिता वेदप्रकाश शर्मा अपनी दोनों बेटियों – भावना और आकांक्षा – को बाइक से लेकर नगीना बाजार जा रहे थे। रास्ते में गांव हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास बाइक की रफ्तार कम हुई तो पीछे से आए आरोपी शिवांग ने ओवरटेक करते हुए भावना की कनपटी पर गोली मार दी।घायल भावना को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली देहात ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी खुद थाने पहुंचा, पिता सहित गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिवांग खुद बाइक से सीधे थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पिता सुशील त्यागी को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार साल से भावना को प्रपोज कर रहा था, लेकिन भावना ने इनकार कर दिया था।

गांव में मातम, गुस्से में ग्रामीण

भावना की हत्या के बाद गांव करौंदा चौधर में मातम पसरा है। गांव के सभी जाति और वर्गों के लोग भावना के घर पहुंचे और संवेदनाएं प्रकट कीं। भावना के भाई देवराज शर्मा ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

मृतका के पिता ने आरोपी शिवांग, उसके पिता सुशील त्यागी, मां शैली त्यागी, और फुफेरा बहनोई नितिन त्यागी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, भारी पुलिस बल तैनात

हत्या के बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है। शाम को जब शव गांव पहुंचा, तब पुलिस ने पूरे गांव में चौकसी बरती। गांव में अभी भी भारी तनाव है।

टिप्पणियाँ