राहुल-सोनिया के समर्थन में कांग्रेस का हल्ला बोल, ईडी दफ्तर का घेराव
लखनऊ : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। लखनऊ में ईडी कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी कार्यालय पर ही रोकने की कोशिश की, जिससे कई स्थानों पर तीखी झड़पें देखने को मिलीं।
विरोध प्रदर्शन जारी:
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट वापस नहीं ली जाती, तब तक पूरे देश में प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
अयोध्या में भी विरोध:
अयोध्या में कांग्रेस कार्यालय से निकलकर कचहरी की ओर मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रिकाबगंज चौराहे पर रोक दिया। वहां जोरदार नारेबाजी हुई। जिलाध्यक्ष चेत नारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी निर्दोष हैं और यह सब केंद्र सरकार की साजिश है।
कांग्रेस नेताओं का बयान:
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा, “राहुल गांधी अकेले नेता हैं जो लोकसभा में प्रधानमंत्री का खुलकर विरोध करते हैं। यही कारण है कि हर चुनाव से पहले ईडी को उनके पीछे लगाया जाता है। अब बिहार चुनाव आ रहा है, इसलिए ईडी फिर से सक्रिय हो गई है।”
मुख्य बातें संक्षेप में:
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प
राहुल और सोनिया गांधी के समर्थन में प्रदर्शन
आरोप: चुनाव से पहले ईडी का राजनीतिक इस्तेमाल
कांग्रेस का ऐलान: चार्जशीट वापस होने तक देशव्यापी आंदोलन
विरोध की यह लहर सिर्फ एक कानूनी मामले का परिणाम नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संघर्ष की प्रतीक बन चुकी है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होने के आसार हैं।
टिप्पणियाँ