रुद्रपुर: सातवीं कक्षा के छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी

 


रुद्रपुर : उत्तराखंड — शहर के सिडकुल क्षेत्र के पास स्थित एक सुनसान मैदान में मंगलवार दोपहर 15 वर्षीय छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अंकित गंगवार पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार, अंकित सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। दोपहर को उसका शव एक खाली मैदान में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

अंकित के पिता देव दत्त गंगवार ने बताया कि उन्होंने बेटे को सुबह स्कूल भेजा था और खुद फैक्टरी चले गए थे। दोपहर में एक रिश्तेदार से उन्हें बेटे के शव की जानकारी मिली। अंकित ट्रांजिट कैंप स्थित मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था।

परिजनों के अनुसार, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अंकित स्कूल के बजाय सुनसान मैदान में कैसे पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस अपील: यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी है तो वे नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

टिप्पणियाँ