नंदप्रयाग में बारिश का कहर: मलबा घुसा दुकानों और होटलों में, भारी नुकसान
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण कार्य से उत्पन्न मलबा बहकर आसपास की दुकानों और होटलों में घुस गया, जिससे वहां रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया।
अधिकारियों के अनुसार, मलबा छह दुकानों, एक किराने की दुकान और एक आभूषण की दुकान में भर गया। इसके अलावा कुछ होटलों को भी इसकी चपेट में आना पड़ा। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही किसी मकान को स्थायी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, क्योंकि भारी मात्रा में सामान नष्ट हो चुका है। घटनास्थल पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। मलबा हटाने का कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया गया है ताकि व्यापारियों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और ज़रूरत न हो तो नदी किनारे या मलबा-प्रवण इलाकों में न जाएं।
टिप्पणियाँ