"शहर की सड़कों से हटेगा जाम, महाराज के निर्देश से मिलेगा समाधान"

 


देहरादून/नैनीताल : उत्तराखंड के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल भ्रमण के दौरान दोपहिया वाहन चालकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और तत्परता के साथ जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए।

दरअसल, नैनीताल में भ्रमण के दौरान स्थानीय दोपहिया वाहन चालकों ने मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि शहर में पार्किंग की भारी समस्या है। वाहन चालकों का कहना था कि यदि वे किसी दुकान से दवा लेने या आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए कुछ ही मिनटों के लिए सड़क किनारे वाहन खड़ा करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनके वाहनों को लॉक कर दिया जाता है। इससे आम जनता को भारी असुविधा होती है, विशेषकर बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों एवं दूरदराज से आने वाले लोगों को।

चालकों ने यह भी बताया कि शहर में कोई निर्धारित दोपहिया वाहन पार्किंग स्थल उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते उन्हें मजबूरीवश सड़क किनारे ही वाहन खड़ा करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर उन्होंने मंत्री से समाधान की अपील की।

मामले की गंभीरता को समझते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने तत्काल जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि दोपहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को राहत मिल सके।

मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उपयुक्त पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं होता या कोई स्थान चिन्हित नहीं किया जाता, तब तक दोपहिया वाहन चालकों को अस्थायी राहत दी जाए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को निर्देशित किया कि जरूरतमंद लोगों के लिए एक समय सीमा तय कर सड़क किनारे सीमित अवधि के लिए वाहन खड़े करने की अनुमति दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कानून व्यवस्था भी बनी रहे और नागरिकों को सुविधा भी मिले।

श्री महाराज ने यह भी कहा कि नैनीताल एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में यहां के ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग सुविधाएं सुव्यवस्थित होनी चाहिए ताकि शहर की सुंदरता और पर्यटकों के अनुभव में कोई कमी न आए।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शहरी नियोजन के अंतर्गत भविष्य में वाहनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्थायी और बहुस्तरीय पार्किंग व्यवस्था पर भी काम शुरू किया जाए।

इस दिशा में सरकार की तत्परता और मंत्री श्री सतपाल महाराज की संवेदनशीलता की सराहना स्थानीय लोगों ने की और आशा व्यक्त की कि जल्द ही दोपहिया वाहन चालकों को इस समस्या से स्थायी रूप से मुक्ति मिलेगी।

टिप्पणियाँ