बच्चों की सेहत से खिलवाड़! हल्द्वानी में सील हुई जहरीले जूस की फैक्टरी
हल्द्वानी : प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सोमवार को गौजाजाली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही एक जूस पाउच फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। फैक्टरी में डिटर्जेंट सहित कई रसायनों का प्रयोग कर बच्चों के उपभोग के लिए जूस पाउच तैयार किए जा रहे थे। गम्भीर अनियमितताएं पाए जाने पर फैक्टरी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
सूचना पर हुई छापेमारी
प्रशासन को सूचना मिली थी कि गौजाजाली के आवासीय क्षेत्र में अवैध तरीके से जूस के पाउच बनाए जा रहे हैं। इस पर एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने छापा मारा। जांच में पता चला कि मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद ने बिना किसी लाइसेंस या वैध अनुमति के फैक्टरी संचालित कर रखी थी।
खाद्य सुरक्षा के नियमों की उड़ाई धज्जियां
निरीक्षण के दौरान टीम को फैक्टरी में बड़ी मात्रा में डिटर्जेंट और अन्य रसायन मिले, जिनका इस्तेमाल जूस बनाने में हो रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी उत्पादों के नमूने लिए गए।
टीम में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा और सफाई निरीक्षक अमोल असवाल भी शामिल रहे।
मौके पर मिली अन्य अनियमितताएं
फैक्टरी स्वामी के पास खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंस नहीं था।
फैक्टरी संचालन के लिए कोई वैध अनुमति पत्र भी मौजूद नहीं था।
घरेलू पेयजल कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था।
उत्पादित जूस पाउच की खरीद-बिक्री के कोई विधिवत बिल नहीं मिले।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि निरीक्षण में मिली गंभीर खामियों के आधार पर परिसर को सील कर दिया गया है और फैक्टरी का उत्पादन रोक दिया गया है। फैक्टरी स्वामी के खिलाफ संबंधित विभाग को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ