चारधाम यात्रा : बदरीनाथ में फोटो खींचना प्रतिबंधित,उल्लंघन पर जुर्माना

 


देहरादून: बदरीनाथ धाम के अंदर फोटो खींचने और वीडियो कॉलिंग करने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा। आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर के अंदर वीडियो कॉलिंग और फोटो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उनका कहना है कि फोटो या फिर वीडियोग्राफी और वीडियो कॉलिंग पर मंदिर परिसर पर अनावश्यक भीड़ होती है, जिससे तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। उधर, धामी सरकार की ओर से यात्रा को सुगम बनाने के कई ठोस कदम उठाए गए हैं। चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड चारधाम में दर्शन से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

कहना था कि यात्रा से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडे ने बताया कि चमोली जिले में गौचर और पाण्डुकेश्वर में यात्रा रजिस्ट्रेशन की चेकिंग की जाएगी। इसी के साथ ही धाम में आईएसबीटी, बीआरओ चौक व माणा पास में यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक कर तीर्थ यात्रियों को टोकन दिया जाएगा। बताया कि टोकन में मन्दिर में दर्शन की टाइमिंग भी होगी, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

प्रसाद की दुकानों के लिए नए नियम

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि मंदिर के पास प्रसाद की दुकानों के अत्यधिक लगने से अनावश्यक भीड़ होती है। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि केवल वही लोग दुकानें लगा सकेंगे, जो 25-30 साल से दुकान चला रहे हैं।

स्लॉट सिस्टम लागू

मंदिर दर्शन के लिए स्लॉट सिस्टम की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी यात्रियों को समुचित समय पर दर्शन मिल सके और भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके। होटल एसोसिएशन को इस प्रणाली के बारे में यात्रियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन रूटों पर वन-वे रहेगा ट्रैफिक

बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई खुलने जा रहे हैं। यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों और गाड़ियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ऐक्शन प्लान तैयार किया गया है। चमोली जिले में ज्योतिर्मठ पुलिस ने शहर में वन-वे व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी है , वन वे व्यवस्था के तहत सभी चौपहिया वाहन रोपवे तिराहे से नृसिंह मंदिर सड़क से होते हुए बदरीनाथ के लिए जायेंगे और लौटते हुए वाहन मुख्य बाजार से वापस आयेंगे।

13 भाषा में हेल्थ एडवाइजरी के क्यूआर कोड लगेंगे

बदरीनाथ धाम के आसपास होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों में 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी लगाएं। एडवाइजरी का क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसट्रेटर को भी अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

टिप्पणियाँ