गोरी त्वचा की चाह में बर्बाद हो रहे गुर्दे: ब्यूटी क्रीम बन रही जहर

 


गोरी त्वचा के चक्कर में थोपे जा रहे ज़हर: क्रीम में छिपा है गुर्दा खराबी का बड़ा कारण

लखनऊ : गोरी त्वचा पाने की चाह में लोग अनजाने में अपनी सेहत से बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं। एसजीपीजीआई के गुर्दा रोग विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर डॉ. नारायण प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया है कि त्वचा को गोरा बनाने वाली क्रीमों के अत्यधिक उपयोग से लोगों के गुर्दे (किडनी) खराब हो रहे हैं। दरअसल, इन क्रीमों में मौजूद मरकरी (पारा) त्वचा के ज़रिए शरीर में प्रवेश करता है और गुर्दों की छन्नियों को नुकसान पहुंचाता है।

गुर्दों में 'मेम्ब्रेनस नेफ्रोपैथी' रोग का बढ़ रहा खतरा

मरकरी के दुष्प्रभाव से गुर्दों में मेम्ब्रेनस नेफ्रोपैथी नामक गंभीर बीमारी हो जाती है, जिसमें पेशाब के ज़रिए प्रोटीन बाहर आने लगता है। डॉ. प्रसाद के अनुसार, यह समस्या धीरे-धीरे इतनी गंभीर हो जाती है कि गुर्दा फेल तक हो सकता है।

उन्होंने बताया कि क्रीम का लगातार और अधिक मात्रा में उपयोग करने वाले पुरुष और महिलाएं दोनों इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

सोशल मीडिया बना ‘डॉक्टर’, बढ़ा रहा बीमारियां

डॉ. प्रसाद ने यह भी बताया कि आजकल अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर देखकर बिना डॉक्टर की सलाह के सौंदर्यवर्धक क्रीम और दवाएं मंगा लेते हैं। कई मामलों में गुर्दा रोगियों की बायोप्सी के बाद यह साफ हुआ कि समस्या की जड़ यही क्रीम और दवाएं थीं।

ऑनलाइन बिक रही नकली दवाएं भी जिम्मेदार

एसजीपीजीआई द्वारा किए गए अध्ययन में 535 गुर्दा रोगियों की हिस्ट्री लेने पर पाया गया कि 47% ने डायबिटीज, बीपी जैसी बीमारियों की दवाएं अपने मन से खरीदी थीं। इनमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति की दवाएं शामिल थीं। चिंता की बात यह है कि इन दवाओं में कौन-कौन से रसायन हैं, यह तक पता नहीं चल पाया।

डॉ. प्रसाद की अहम सलाह:

  • 40 साल की उम्र से पहले ब्लड प्रेशर और किडनी की नियमित जांच कराएं।

  • जहां प्रदूषण अधिक है, वहां किडनी पर असर भी तेज़ हो रहा है।

  • कम पानी पीना और ज़्यादा पसीना बहाना भी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है।

  • कीटनाशकों के संपर्क में आने से भी किडनी में खराबी बढ़ रही है।

समय रहते जागरूक बनें वरना हो सकता है पछतावा

डॉ. नारायण प्रसाद का स्पष्ट संदेश है – गोरी त्वचा पाने की चाह में सेहत न खोएं। क्रीम और दवाओं के उपयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। किडनी एक बार खराब हो गई तो पूरी तरह से ठीक करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

टिप्पणियाँ