नगर निगम की कार्रवाई सवालों के घेरे में, फहीम खान केस ने पकड़ा तूल



बता दें फहीम खान माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के प्रमुख हैं। उन्हें 19 मार्च को नागपुर के महल इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। उन पर आगजनी, पथराव और देशद्रोह तक के गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल यह हिंसा 17 मार्च की रात फैली, जब ये अफवाह फैली कि खुलदाबाद में औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग के बीच धार्मिक चादर की बेअदबी हुई है।

बता दें फहीम खान माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के प्रमुख हैं। उन्हें 19 मार्च को नागपुर के महल इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। उन पर आगजनी, पथराव और देशद्रोह तक के गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल यह हिंसा 17 मार्च की रात फैली, जब ये अफवाह फैली कि खुलदाबाद में औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग के बीच धार्मिक चादर की बेअदबी हुई है।

 
 

टिप्पणियाँ