लूट के आरोपी अंशुल की पुलिस से मुठभेड़, पकड़ने की थी लंबे समय से तलाश

 


रूडकी : भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंजा बहादुरपुर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध बाइक सवार घूम रहे हैं, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की।

पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से अन्य बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

घायल बदमाश की पहचान अंशुल निवासी भगवानपुर के रूप में हुई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि अंशुल फरवरी में पुहाना रोड पर हुई लूट की घटना में शामिल था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार रात को सूचना मिली थी कि अंशुल फिर से किसी वारदात की योजना बना रहा है।

एसएसपी ने बताया कि अंशुल के साथ और कौन लोग थे, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग अभियान चला रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

टिप्पणियाँ