उत्तराखंड में विकास और आस्था का संगम, बाबा बौखनाग मंदिर लोकार्पित
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिलक्यारा टनल के निकट नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहभागिता की। यह आध्यात्मिक आयोजन दोपहर 12 बजे विधिवत संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री इसके उपरांत ब्रेकथ्रू साइट पर आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में सिलक्यारा सुरंग निर्माण के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ था, जिसमें 41 श्रमिक 17 दिनों तक सुरंग में फंसे रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चलाए गए अभूतपूर्व रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला गया था।
इसी संकट के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौखनाग मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जो आज पूर्ण हो चुका है। मंदिर निर्माण को न केवल एक धार्मिक प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि यह उस साहस और एकजुटता का प्रतीक भी है जिसने उस कठिन समय में मानवता की जीत को दर्शाया।
सिलक्यारा टनल, चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण परियोजना है। लगभग 853 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सुरंग 4.531 किमी लंबी होगी और दो लेन तथा दो दिशाओं में यातायात को सुविधाजनक बनाएगी। इसके निर्माण से उत्तरकाशी और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी में 26 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत मिलेगी।
आज का दिन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उत्तराखंड की बुनियादी संरचना और तीर्थ यात्रा मार्गों के विकास की दिशा में एक अहम उपलब्धि को भी चिन्हित करता है।
टिप्पणियाँ