किच्छा में STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कंटेनर से 434 किलो गांजा बरामद

 


उधम सिंह नगर :   किच्छा क्षेत्र के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक कंटेनर से 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, राजू नामक कंटेनर चालक, जोकि ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी का निवासी है, यह गांजा झारखंड से बाजपुर ले जा रहा था। पूछताछ में राजू ने बताया कि वह यह गांजा सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर लेकर आया था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस और STF की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।इस सफलता से यह साफ है कि सुरक्षा एजेंसियां नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

टिप्पणियाँ